Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

यूपी में कोरोना के 2366 नये मामले, राज्य में 25 हजार से अधिक एक्टिव केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 2366 नये मामले सामने आये है जिन्हे मिलाकर अब कोरोना के सक्रिय मामलो की संख्या 25 हजार 639 हो गयी है।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि कल एक दिन में कुल 1,83,557 सैम्पल की जांच की गयी, जो अब तक का सर्वाधिक है। प्रदेश में अब तक कुल एक करोड़ 88 लाख 19 हजार 807 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2366 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 25,639 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 12,455 लोग हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 3,07,814 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,95,359 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 2281 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त बाकी मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।

टेंपो-पिकअप की आमने-सामने की टक्कर में एक ही परिवार के पांच लोग घायल

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,64,581 क्षेत्रों में 4,67,306 टीम दिवस के माध्यम से 2,94,86,198 घरों के 14,41,71,110 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 2579 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया है। अब तक कुल 2,31,742 लोग चिकित्सीय परामर्श ले चुके है। उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में सरकारी/निजी कार्यालयों में फोकस टेस्टिंग करायी जा रही है।

उन्होने अपील की कि बुजुर्ग शादी समारोह/सार्वजनिक स्थलों पर ले जाने से बचे। विशेषकर बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं तथा पहले से बीमार एवं को-मार्बिड व्यक्तियों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाना जरूरी है, क्योंकि उनमें संक्रमण के उपरान्त जटिलताएं आ सकती है। उन्होंने कहा है कि संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक है कि आप माॅस्क का प्रयोग करे, हाथ धोए, सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।

Exit mobile version