Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ट्रेन से बरामद हुए 24 बच्चे, जांच में जुटी पुलिस

HumanTrafficking

human trafficking

उत्तर प्रदेश के महोबा में चाइल्ड लाइन व रेलवे पुलिस के एक संयुक्त अभियान में बच्चों की तस्करी से जुड़े एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करके कथित आपराधिक गिरोह द्वारा अगवा कर ट्रेन से ले जाये जा रहे 24 बच्चों को बरामद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक आर के गौतम ने बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस एवम चाइल्ड लाइन टीम ने यात्रियों से मिली एक सूचना पर यहां बिहार के बरौनी से अहमदाबाद जा रही स्पेशल ट्रेन की आरक्षित बोगियों एस3ए, एस4 एव एस5 से इन बच्चों को बरामद किया। इन् सभी बच्चों को मोहम्मद अनवर नामक एक व्यक्ति अपने साथ लेकर जा रहा था। बरामद किए गए बच्चे 8 से 12 साल तक की उम्र के है तथा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखते है। इन्हें बिहार के अलग अलग जिलों के विभिन्न गांवों का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा छानबीन में मौके पर कुछ बच्चों के पास पहचान पत्र बरामद किए है जबकि बड़ी संख्या में बच्चों के परिवार और पते की अभी कोई जानकारी नही हो पा रही है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस द्वारा बच्चों की तस्करी के आरोप में पकड़े गए युवक मोहम्मद अनवर ने पूछतांछ में बच्चों को दीनी तालीम के लिए गुजरात के एक मदरसे में दाखिले के लिये ले जाये जाने की बात कही है। लेकिन वह मदरसे का नामण्पता नही बता रहा है। पुलिस के मुताबिक युवक अनवर बच्चों को ले जाये जाने के लिये उनके अभिभावकों द्वारा दिये गए किसी प्रकार के सहमति या स्वीकृति पत्र को भी नही दिखा सका। जिससे मामला अत्यंत संदिग्ध बन गया है और प्रकरण को बच्चों की तस्करी से जोड़कर देखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल सभी बच्चों को चाइल्ड लाइन प्रभारी मनोज द्विवेदी व जीआरपी टीम इंचार्ज हरिओम मिश्र के पर्यवेक्षण में अदालत में पेश किया गया है। न्यायालय के आदेश पर बच्चों को बाल संरक्षण गृह भेजने की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version