Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अपहृत किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम

kidnapped

kidnapped

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के फलावदा थाना क्षेत्र से पिछले तीन दिन से अपहृत किशोरी की बरामदगी न  होने पर ग्रामीणों में उबाल है। शुक्रवार को इस मामले में गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें पहुंचे हिंदू संगठन के नेताओं और भाजपा के सरधना विधायक ने पुलिस को किशोरी की बरामदगी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही, आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग भी की है।

बातनौर गांव की रहने वाली किशोरी पिछले तीन दिन से लापता है। किशोरी के परिवार वालों ने संप्रदाय विशेष के आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

क्षेत्र में आरोपियों द्वारा किशोरी का धर्म परिवर्तन कर उससे जबरन निकाह रचाए जाने की चर्चा के बाद पुलिस के भी कान खड़े हो गए हैं। इस मामले में पुलिस ने एक मौलवी को भी हिरासत में लिया है।

युवक की हत्या के बाद युवती को चलती कार से फेंका, पति पर लगा आरोप

उधर, इस प्रकरण को लेकर आज गांव में पूर्व प्रधान सतपाल गुर्जर के घर पर पंचायत बुलाई गई जिसमें बजरंग दल और हिंदू संगठन के नेताओं सहित सरधना भाजपा विधायक संगीत सोम भी मौजूद रहे। सभी लोगों ने इस मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।

इसी के साथ किशोरी की बरामदगी और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। बजरंग दल के विभाग संयोजक मिलन सोम ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग  की।

अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर में भर्ती

सरधना विधायक संगीत सोम ने लापता किशोरी को पूरे गांव की बेटी बताते हुए जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी की मांग की। उधर, मामला दो संप्रदायों से जुड़ा होने के कारण गांव में पुलिस तैनात है।

Exit mobile version