लखनऊ। चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Amausi Airport) पर दुबई (Dubai) से आए यात्री के पास से कस्टम विभाग (Custom Department) ने लगभग 24 लाख का 460 ग्राम सोना (Gold) बरामद किया है। यात्री के पास से सोना सीमा शुल्क अधिनियम के तहत जब्त किया गया है। यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
बरामद सोने की इंटरनेशनल मार्केट में कीमत 24,38,000 बताई गई है। यात्री अपने बैग के अंदर सोने को क्वॉयल के रूप में छिपाकर लाया था।
कस्टम विभाग ने सोने को लेकर जब यात्री से पूछताछ की तो वह कोई भी कागजात नहीं दिखा सका। इसके बाद विभाग ने रविवार को सीमा शुल्क अधिनियम के तहत सोना जब्त कर युवक को हिरासत में ले लिया है।
अमौसी एयरपोर्ट पर 1.19 करोड़ का सोना बरामद, दो यात्रियों से पूछताछ जारी
बीते गुरुवार को भी लखनऊ एयरपोर्ट पर लगभग 295 ग्राम सोना पकड़ा गया था, जिसे यात्री अपनी चप्पल के सोल में छिपाकर ला रहा था। इसकी इंटरनेशनल मार्केट में कुल कीमत 15 लाख 66 हजार थी।