Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस का होटल में छापा, कसीनो खेलते 24 लोग गिरफ्तार

arrested

arrested

गाजियाबाद। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में जन्मदिन की आड़ में चल रहे कसीनो (Casino) का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। होटल रॉयल पार्क शक्ति खंड-2 में कसीनो खेल रहे 24 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया है, जबकि होटल मालिक और तीन कसीनो संचालक फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे इंदिरापुरम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवपाल सिंह पुंडीर व नीति खंड पुलिस चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह ने टीम के साथ रायल पार्क होटल में छापा मारा। यहां फर्स्ट फ्लोर पर कसीनो चलता मिला।

छह टेबल पर चार-चार करके 24 लोग कसीनो (Casino) के जरिए जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। मौके से करीब 1.07 लाख रुपये, 2050 कसीनोकाइन, नौ काइन स्टैंड, ताश की तीन खुली और तीन बंद गड्डी सात डिब्बी सिगरेट व सात लाइटर बरामद हुए।

पुलिस की छापेमारी के दौरान तीन युवक होटल से बाहर भागे। मुख्य आरक्षी शिवकुमार व रमन मलिक ने उनका पीछा किया लेकिन उन्हें पकड़ नहीं सके। जांच में पता चला कि विकास खरबंदा, नवीन राणा और अशोक वर्मा फरार हुए थे। उन तीनों ने जन्मदिन पार्टी के बहाने होटल का हाल बुक किया था। उसके बाद कसीनो खिला रहे थे।

पुलिस के मुताबिक छापेमारी के दौरान होटल मालिक शेखर यादव भी फरार हो गया था। होटल में इतने बड़े स्तर पर कसीनो चल रहा था। इससे साफ है कि उसकी पूरी संलिप्तता थी। उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version