Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कोविड महामारी के दौरान वाहनों की बिक्री में आई 24 फीसदी गिरावट

नई दिल्ली। कोविड-19 महामारी की मार वाहन उद्योग पर पिछले साल साफ देखी गई जिससे वाहनों की घरेलू बिक्री में 24 फीसदी से अधिक की गिरावट रही।

हांग कांग में जलनी शुरू हो गई है लोकतंत्र की अलख, 11 लोकतंत्र समर्थक गिरफ्तार

वाहन निर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के आज यहाँ जारी आँकड़ों में बताया गया है कि पिछले साल जनवरी से दिसंबर तक देश में 1,74,67,456 वाहन बिके जो एक साल पहले के मुकाबले 24.29 प्रतिशत कम है। वर्ष 2019 में यह आँकड़ा 2,30,72,564 रहा था। साल के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 17.85 प्रतिशत, दुपहिया की 23.15 प्रतिशत, वाणिज्यिक वाहनों की 40.90 प्रतिशत और तिपहिया की 62.12 प्रतिशत घट गई।

4G डाउनलोड स्पीड में रिलायंस जियो तो अपलोड में वोडाफोन अव्वल : ट्राई

मार्च, अप्रैल और मई में पूर्णबंदी के दौरान वाहनों का उत्पादन तथा बिक्री लगभग पूरी तरह से बंद रही। अब उद्योग का पहिया हालांकि पटरी पर आ चुका है और यात्री वाहनों तथा दुपहिया वाहनों की बिक्री में लगातार वृद्धि बनी हुई है। दिसंबर में वाहनों की कुल बिक्री 5.76 प्रतिशत बढ़ी जिसमें घरेलू वाहनों में 13.59 फीसदी और दुपहिया में 7.42 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

Exit mobile version