Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इंदौर में कोरोना के 245 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हुई

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में ‘कोविड19’ के 245 नये मामले आने के बाद यहाँ कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 10049 तक जा पहुंची है। जबकि कल दो की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 344 हो गई है। राहत की खबर है कि अब तक 6618 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) ने कल रात स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि अब तक कुल एक लाख उनयासी हजार आठ (179008) सैंपल जाँचे जा चुके हैं। जिसमें कल जाँचे गए 3359 सैंपल भी शामिल हैं।

भारत और नेपाल के बीच चल रही परियोजनाओं की प्रगति को लेकर आज अहम बैठक

अब तक कुल जाँचे सैंपलों में संक्रमितों की संख्या 10049 है। जबकि कल एक 25 वर्षीय और एक 55 वर्षीय दो महिलाओं की मौत दर्ज किये जाने के बाद मृतकों की संख्या 344 जा पहुंची है।

उधर राहत की खबर है कि कल 60 संक्रमित रोगियों को स्वस्थ होने पर छुट्टी दिये जाने के बाद अब तक कुल 6618 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिसके बाद अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 3087 है। उधर संस्थागत क्वारेंटाइन केन्द्रों से भी अब तक 5822 संदेही स्वस्थ पाये जाने पर छोड़े जा चुके हैं।

Exit mobile version