फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्र लगाकर शिक्षक की नौकरी कर रहे वांछितों की तलाश की जा रही है। इसके लिए एसपी ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित करते हुए आपरेशन हंट चलाया है।
पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ ने बीती नौ जुलाई 2021 को बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखा अधिकारी समेत 17 शिक्षकों, दलालों के विरुद्ध सदर कोतवाली में मुकदमा मुकदमा दर्ज किया था।
अब तक एसटीएफ ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजी के आदेश पर मामले की जांच के लिए क्षेत्राधिकारी सदर यस त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया गया है।
इन पर घोषित हुए इनाम
पुलिस अधीक्षक ने जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। उनमें गोरखपुर के आवास विकास कॉलोनी निवासी राघवेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव, देवरिया, निवासी विनय कुमार, गोरखपुर निवासी कुमारी अंजना, देवरिया निवासी सुरेन्द्र यादव, जगदीश यादव,श्वेता मिश्रा, रंजना कुमार, गोरखपुर निवासिनी विमला यादव, बाराबंकी निवासी नीतू रस्तोगी शामिल है।