Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नीट सॉल्वर गैंग मामले में 25 अभ्यर्थियों की पहचान, रिपोर्ट एनटीए को भेजी गई

A family troubled by land dispute attempted suicide

A family troubled by land dispute attempted suicide

पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी ने नीट सॉल्वर गैंग मामले में 25 अभ्यर्थियों की पहचान कर ली है। कमिश्नरेट पुलिस ने 25 अभ्यर्थियों की पहचान कर उनके बारे में नीट परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को रिपोर्ट भी भेज दी है। ये जानकारी शनिवार को पुलिस कमिश्नर ने दी।

इस मामले में ताजा अपडेट जारी कर उन्होंने बताया कि 25 कैंडिडेट्स नीट सॉल्वर गैंग के संपर्क में थे। पुलिस कमिश्नर के अनुसार इन सभी कैंडिडेट्स के परीक्षा का परिणाम रोकने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के निदेशक के पास रिपोर्ट भेजी गई।

इनके फिंगर प्रिंट के मिलान के लिए फॉर्म पर भरे सैंपल फिंगर प्रिंट प्राप्त कर उनकी जांच की गई। इसके बाद इसकी रिपोर्ट एनटीए को भेज दी गई है।

योगी सरकार में डकैत गौरी यादव समेत मारे गये 33 अपराधी

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस मामले में अन्य प्रदेशों में भी विवेचना के लिए टीम भेजी जायेगी। साल्वर गैंग केस में आगे की कार्यवाही के लिए रणनीति तैयार है।

उन्होंने बताया कि अग्रिम जमानत के विरोध के लिए ठोस सबूत इकठ्ठे किये जा रहे है। जिससे इस अपराध में लिप्त लोग कानून के गिरफ्त में हो।

Exit mobile version