Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पंजाब में कोरोना से एक दिन में हुई 25 की मौत, मृतकों की संख्या बढ़कर 361 हुई

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव 17 people corona positive in delhi BJP office

दिल्ली बीजेपी कार्यालय में 17 लोग कोरोना पॉजिटिव

चंडीगढ़। पंजाब में कोरोना संक्रमण कहर बरपा रहा है जिसके तहत पिछले चौबीस घंटों में पिछला रिकार्ड तोड़ते हुये 25 मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के आज शाम जारी बुलेटिन के अनुसार 25 मौतों में से नौ लुधियाना , तीन अमृतसर ,दो गुरदासपुर और एक पटियाला में हुई। बुलेटिन के मुताबिक जालंधर में 10 मरीजों की माैत हुई है। प्रदेश में कोरोना के पंद्रह मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। आज 25 लोगों की मौत के साथ राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 361 तक पहुंच गई।

आईएएस मोनिका यादव देसी लुक से बन गई सोशल मीडिया सेलिब्रेटी

बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज सर्वाधिक 568 नये पाजिटिव मामले सामने आए। इनमें पटियाला 86 ,लुधियाना 95 ,जालंधर 45 ,अमृतसर 77 , मोहाली 31,संगरूर 30 ,फतेहगढ़ साहिब 31 , बरनाला 35 शामिल हैं । राज्य में पाजिटिव मामलों की संख्या अब पंद्रह हजार के करीब पहुंच गयी । सक्रिय मरीज 4372 हो गए हैं। राज्य में अब तक 561121 संदिग्धों के सेंपल लिये जा चुके हैं।

जालंधर में आयुक्तालय पुलिस के 24 अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्लाज्मा दान करने का फैसला किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवजोत सिंह माहल ने बुधवार को बताया कि जालंधर में पुलिस के 24 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे जो अब बिल्कुल स्वस्थ हैं। उन्होंने बताया कि खुद वह भी कोरोना से संक्रमित हुए थे और अब ठीक हैं।

श्री माहल ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देशों के अनुसार कोरोना से मुक्त हुए इन 24 कर्मचारियों ने प्लाज्मा दान करने का फैसला किया है। माहल ने बताया कि प्लाज्मा दान करने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों को सम्मानित करने के लिए पुलिस महानिदेशक से सिफारिश की जाएगी।

Exit mobile version