Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी मयंक को लगी गोली, गिरफ्तार

arrested

arrested

बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के जिवाना गांव में किसान रणधीर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में सोमवार को फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश मयंक के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आरोपी मयंक गोली लगने से घायल हो गया।

घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर तमंचा व कारतूस बरामद किए। रमाला थाना पुलिस की सूजती पुल के पास असारा के जंगल में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद शातिर हत्यारा मयंक पुत्र सहदेव निवासी ग्राम जिवाना थाना रमाला जनपद बागपत को गिरफ्तार किया। घायल आरोपी को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भेजा गया। आरोपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा व एक खोखा, कारतूस बरामद किया गया।

बता दें कि रमाला थाना क्षेत्र में 10 जून को खेत के विवाद को लेकर रणवीर जाटव की आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसमें आरोपी फरार चल रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

एसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि आरोपी शातिर हत्यारा है तथा रमाला थाना का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध लूट, हत्या, अपहरण आदि के करीब 18 अभियोग पंजीकृत है।

 

Exit mobile version