बागपत जिले में टाॅप टेन बदमाशों की सूची में शामिल एक 25 हजारी बदमाश को खेकड़ा पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश पर हत्या के प्रयास, शराब तस्करी, गैंगस्टर सहित नौ मुकदमे दर्ज है।
खेकड़ा बड़ागांव से मुबारिकपुर मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में तुगाना गांव का रहने वाला 25 हजारी बदमाश कल्लू शुक्रवार को पकड़ा गया। पुलिस को देखकर भागे कल्लू ने पुलिस पर दो फायर किये लेकिन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है और उसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कल्लू जिले की टाॅप टेन बदमाशों की सूची में शामिल था जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा और दो कारतूस तथा एक बाईक बरामद की है। जनपद के कई थानों पर बदमाश के खिलाफ गैंगस्टर, हत्या के प्रयास, शराब तस्करी सहित नौ मुकदमें दर्ज है।
सीओ युवराज सिंह ने बताया की पुलिस पार्टी को एसपी बागपत की ओर से 25 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी है।
15 दिन पहले भी पकड़ा था टाॅप टेन बदमाश
खेकड़ा पुलिस ने पिछले 15 दिन में जिले के दो टाॅप टेन बदमाशों हर्ष और कल्लू को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। तीन जून को बड़ागांव चौकी के पास से जिला गाजियाबाद के अगरौला निवासी हर्ष को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। इस बदमाश पर भी 25 हजार का ईनाम था।