Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दो घरों से पच्चीस लाख की चोरी, कोतवाली से चंद कदम दूर हुई वारदात

steal

Steal

रायबरेली। जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र में जगतपुत डलमऊ रोड पर बुधवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया है। चोरों ने दोनों घरों से नगदी और आभूषण पार (Stolen) कर दिया है, जिसकी कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है। यह घटना कोतवाली से चंद कदम दूरी पर हुई है।

कस्बे के डलमऊ रोड निवासी कृष्णा विश्वास व कुसुम के घर को बीती रात निशाना बनाते हुए दुस्साहसिक बदमाशों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। कृष्णा विश्वास के घर में पीछे की दीवार से बदमाश चढ़कर छत पर पहुंचे। जीने का दरवाजा खुला होने की वजह से बदमाश आंगन में पहुंच गए।

घर के कमरे तथा अलमारी का ताला तोड़कर 15 लाख रुपये के जेवर और चालीस हजार की नगदी पार कर दिया। इसके बाद चोर पड़ोसी कुसुम के घर की पीछे की दीवार में लगे रोशनदान को तोड़कर आंगन में दाखिल हुए और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर दस लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के आभूषण तथा दस हजार नगदी उठा ले गए है।

गुरुवार की सुबह घर के लोग सोकर उठे तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। कस्बे के अंदर दो घरों में हुई चोरी की बड़ी वारदात से सनसनी फैल गई है।

कोतवाली प्रभारी गौरव कुमार ने बताया है कि इलाके में हुई चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी हुई है। जांच कर एफआईआर दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version