कोरोना वायरस महामारी के तांडव से राष्ट्रीय राजधानी के अस्पतालों का हाल-बेहाल है। रोजाना कई अस्पताल ऑक्सीजन और बेड की कमी की शिकायतें कर रहे हैं। दिल्ली हाई कोर्ट में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर दो दिनों से सुनवाई चल रही है। इसी बीच 23 अप्रैल को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 25 सबसे बीमार मरीजों की मौत हो गई है।
अस्पताल के डायरेक्टर-मेडिकल ने 23 अप्रैल की सुबह कहा था कि ऑक्सीजन अगले दो घंटे की ही बची है। उन्होंने कहा कि वेंटीलेटर और बाइपेप भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।
सीएम योगी ने संभाला मोर्चा, गोरखपुर समेत 10 जिलों के DM को दिये अहम निर्देश
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मौतों के लिए लो-प्रेशर ऑक्सीजन जिम्मेदार हो सकती है। डायरेक्टर-मेडिकल ने कहा कि ICU और इमरजेंसी डिपार्टमेंट में मैनुअल वेंटिलेशन किया जा रहा है।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अस्पताल एक एक अधिकारी ने कहा था, “रात 8 बजे अस्पताल के स्टोर में सिर्फ रात 1 बजे तक की ऑक्सीजन बची है और हाई फ्लो इस्तेमाल के लिए कम है।”
कोरोना महामारी पर आज तीन उच्च स्तरीय बैठक करेंगे पीएम मोदी
केंद्रीय दिल्ली स्थित गंगाराम अस्पताल में 510 कोरोना वायरस मरीज भर्ती हैं। इनमें 142 मरीज हाई फ्लो ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे।