लखनऊ। यूपी एसटीएफ (STF) की लखनऊ इकाई ने हत्या में फरार 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
एसटीएफ के पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह ने बुधवार को बताया कि एक सूचना के बाद एसटीएफ ने आउटर रिंग रोड निर्माणाधीन पुल से 25 हजार के ईनामी अभय सिंह उर्फ अज्जू़ को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि राजनैतिक प्रतिद्वंदिता व क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बीती 28 जनवरी की रात को ग्राम दनौर निवासी राकेश कुमार उर्फ टिकैत की हत्या की थी।
घटना में शामिल उसके कई साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर पुलिस उसे भी सरगर्मी से तलाश में थी। वह उनसे बचने के लिए इधर-उधर छिप कर रह रहा था।
एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए माल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात किया जा रहा है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जाएगी।