फर्रुखाबाद। जनपद के मेरापुर थानाक्षेत्र में रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुई। 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार (arrested) हुआ है। पुलिस मुठभेड़ सिपाही घायल हुआ है तो वहीं, बदमाश के पैर में गोली लगी है। इसी बीच एक बदमाश मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा ने बताया कि बदमाश की पहचान मैनपुरी जनपद निवासी अनुज उर्फ पकुड़ी के रुप में हुई है। वह पड़ोसी जिला कन्नौज के थाना सौरिख में कई संगीन अपराधों में वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी है, जबकि सिपाही मुनेश घायल है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही, बदमाश का फरार एक साथी की तलाश की जा रही है।
एसपी ने बताया कि मेरापुर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पखना तिराहे पर कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर थाना पुलिस व एसओजी प्रभारी मय टीम के मौके पर पहुंचे।
पुलिस को देखकर बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी। सिपाही के घायल होने पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और गोली बदमाश के पैर में जा लगी। पुलिस ने दावा किया है कि बीती छह मई को थाना मेरापुर क्षेत्र में काली नदी पुल के पास महिलाओं के साथ हुई लूट की घटना में वह शामिल था। उसके पास से पुलिस को अवैध तमंचा मय कारतूस मिला है।