बलरामपुर। उतरौला पुलिस ने शुक्रवार को कई थानों से वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ (encounter) में गिरफ्तार (arrested) किया है। उसके पास से अवैध देशी तमंचा मय कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ में बदमाश के बाएं पैर में गोली लगी है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि जिले का टॉप टेन अपराधी उतरौला के चीतीग्राम निवासी सुनील कुमार को ग्राम चमरुपुर के पास देखे जाने की सूचना मिली।
इस पर उतरौला प्रभारी निरीक्षक पुलिस टीम के साथ घेराबंदी में जुट गये। इसी बीच नहर पर बनी सायफन के निकट अपराधी ने छिपकर पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। बचाव में पुलिस ने भी गाेली चलाई, जिसमें अपराधी के बाये पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इलाज के लिए उसे स्वास्थ्य केंद्र उतरौला में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि बदमाश के विरुद्ध 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह थाने से वांछित चल रहा था।