उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र में आज हुई मुठभेड़ में 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया।
बडौत के पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़ौत पुलिस ने सूचना के आधार पर बावली नहर झाल पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार अपराधी आदित्य उर्फ गोलू को रोकने का प्रयास कि। खुद को घिरा देख उसने पुलसि पर फायरिंग कर दी।
राजनैतिक पेंशन विभाग में भी लागू हो ई-आफिस प्रणाली : नंदी
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, कुछ कारतूस और मोटर साइकिल बरामद की। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश अजीत उर्फ हप्पू गिरोह का शातिर अपराधी है। बावली निवासी इस बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानो मे हत्या, हत्या का प्रयास, लूट आदि के लगभग 18 मामले पंजीकृत है। यह बडौत थाने पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित है।