लखनऊ। बख्शी का तालाब (बीकेटी) थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को भतोईया तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है।
शहर के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाला थाना बीकेटी पुलिस ने एक सूचना पर भतोईया तिराहे के पास से 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए इनामी बदमाश की पहचान मथुरा जनपद के भरनाखुर्द निवासी कन्हैया लाल के रुप में हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जो थाना मलिहाबाद पर पंजीकृत मुकदमों में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए जनपद स्तर से 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।