रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के सलोन इलाके में गैंगेस्टर में वांछित 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने आज गिरफ्तार (Arrested) किया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलोन इलाके के गणेशगंज तिराहे से गैंगेस्टर में वांछित 25 हज़ार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।
बताया गया कि प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले वांछित आरोपी रामसिंह के विरुद्ध चोरी व हत्या के प्रयास आदि से सम्बंधित आधा दर्जन से अधिक मामले अलग अलग अदालतों में चल रहे हैं।
पुलिस के अनुसार इन लोगो का एक सक्रिय गैंग था ,जिसमे शामिल हो कर यह लोग चोरी टप्पेबाजी और अन्य तरह के आपराधिक कार्यो को अंजाम देते थे। इस गिरोह के तीन सदस्य जेल में है। यह इनामिया हिस्ट्रीशीटर अभी तक पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।