उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल रात मिर्जापुर पुलिस हथनीकुण्ड क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार बदमाश को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी।
पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में इनामी अपराधी अफजाल उर्फ नाथी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया।
युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान पाये गए कोरोना पाॅजिटिव
गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गये। घायल को उपचार बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि हुसैनपुरा निवासी गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरूद्ध सहारनपुर व देहरादुन (उत्तराखण्ड) के विभिन्न थानो में नकबजनी, धोखाधड़ी, महामारी एक्ट, आम्र्स एक्ट, गैंगेस्टर एक्ट समेत 10 अभियोग पंजीकृत है।
यह बदमाश थाना मिर्जापुर पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।