Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

बलरामपुर। थाना सादुल्लाहनगर में वाहन चेंकिग के दौरान 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ (police encounter)  हो गई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। मौके से अन्य बदमाश फरार होने में सफल हो गये। पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में जुटी है।

शुक्रवार को घटना की जानकारी देते हुए नगर क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सादुल्लाहनगर की पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोवध मामले में वांछित अपराधी को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा (Arrested) है।

बताया कि प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह नगर राजकुमार सरोज पुलिस टीम के साथ गुरुवार रात्रि अमघटी जंगल के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गोकुला बुजुर्ग की तरफ से आने वाले दो मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा रोकने पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर उनके द्वारा पुलिस पर फायर कर दिया गया। मोटरसाइकिल मौके पर गिर गई एक व्यक्ति गोकुला बुजुर्ग की तरफ भागा तथा दूसरा व्यक्ति सैयद उल रहमान उर्फ फैज पुत्र अब्दुल बादिर निवासी गडरिया इटई रामपुर थाना कोतवाली उतरौला, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम था।

उक्त अपराधी ने प्रभारी निरीक्षक सादुल्लाह फायर किया, जिसमें वह बाल-बाल बचे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। अन्य लोग भागने में सफल रहे। घायल को इलाज के लिए सीएचसी सादुल्लानगर भेजा गया। भागे हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही है। मौके से 01अवैध तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मिस का कारतूस 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल बजाज डिस्कवर बरामद हुआ है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि ग्राम मचलपुर घाट में गोकशी की घटना हुई थी। जिसमें थाना सादुल्ला नगर में मुकदमा गोवध निवारण अधिनियम बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ था। गौकसी की हुई घटना में चार दिन पूर्व 21 मार्च को इन्हीं अभियुक्तों के दो अन्य साथी साजिद, दीन मोहम्मद उर्फ पप्पू को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version