Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, फुफरे भाई की हत्या में था वांछित

arrested

arrested

शाहजहांपुर के थाना पुवायां पुलिस ने फुफरे भाई की हत्या के मामले में वांछित 25 के इनामी को उसके साथी संग गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि पुवायां प्रभारी निरीक्षक केबी सिंह ने शुक्रवार को हत्या के मामले में वांछित जनपद लखीमपुर खीरी के थाना फूलबहेड़ क्षेत्र के गांव तितारपुर निवासी सुनील मिश्रा व उसके साथी विशंभर दयाल को मोहम्मदी रोड पर इकधरा गौटिया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है।

आनंद ने बताया की थाना पुवायां क्षेत्र के गांव डूण्डा निवासी श्रीकांत रिस्तेदारी में जाने की बात कहकर घर से निकला था, जिसके बाद वो घर नहीं लौटा। वहीं बीते पांच जुलाई को जनपद सीतापुर के थाना लहरपुर क्षेत्र के जंगल से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया था। श्रीकांत की पत्नी सपना देवी ने शव की पहचान पति के रूप में की। सपना देवी ने पति की हत्या करने का आरोप लगाते हुए 24 जुलाई को सुनील आदि के खिलाफ पुवायां कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था।

एसपी ने बताया कि सुनील और श्रीकांत दोनों फुफरे भाई है। दोनों एक साथ मिलकर टॉवर के बैटरे व पैनल की चोरी करते थे। सुनील ने पुलिस को बताया कि श्रीकांत की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का सामान बरामद कर लिया था। इसके अलावा श्रीकान्त ने उसका काफी सामान हड़प रखा था। इसी बात से नाराज होकर उसने दोस्त बिशम्बर दयाल के साथ मिलकर श्रीकांत की हत्या करने की योजना बनाई। योजना के तहत उसने चार जुलाई को फोन कर श्रीकांत को लखीमपुर खीरी बुलाया और फिर लहरपुर के जंगल में दोस्त विशम्भर दयाल के साथ मिलकर लोहे की रॉड हमला कर श्रीकांत की हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुनील थाना पुवायां पर दर्ज पुलिस मुठभेड़ के एक मामले में वर्ष 2019 से फरार चल रहा था। सुनील के ऊपर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल की गई लोहे की रोड व अवैध हथियार सुनील के कब्जे से बरामद किया है।

Exit mobile version