Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मुठभेड़ में गोली से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक गिरफ्तार

Police Encounter

police encounter

हमीरपुर जिले में पुलिस मुठभेड़ में बिच्छू गैंग का एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, वहीं दूसरे को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। बदमाशों की फायरिंग से एक सिपाही भी घायल हुआ है। दोनों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उस पर गैंगेस्टर एक्ट समेत 18 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

जिले के सरीला तहसील क्षेत्र में बिच्छू गैंग लगातार वारदात कर पुलिस को चुनौती दे रहा था। हाल में ही इस गैंग के बदमाश सरीला कस्बे के पत्रकार रवीन्द्र सिंह उर्फ रिंकू के पेट्रोलपंप पर कर्मियों से मारपीट और कई राउंड फायरिंग कर सीसीटीवी कैमरे उखाड़कर ले गए थे। पत्रकार की तहरीर पर गैंग के वीरपाल उर्फ बंटा व उसके दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने स्वाट और पुलिस की चार टीमें लगाई थी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार की देर रात सूचना मिलते ही सरीला सीओ के नेतृत्व में स्वाट टीम, जरिया जलालपुर पुलिस ने राठ में घेराबंदी की। इस दौरान मोटरसाइकिल से भाग रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सिपाही जितेन्द्र गोली लगने से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश वीरपाल उर्फ बंटा गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश के भाई विक्की को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल बदमाश गैंगेस्टर एक्ट के मामले में भी फरार चल रहा था। इसके खिलाफ 18 मामले थाने में दर्ज हैं। इसका भाई विक्की भी जिला बदर अपराधी है। उसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पेट्रोल पंप पर फायरिंग और तोड़फोड़ कर भागे बदमाशों की धरपकड़ के लिए स्वाट और पुलिस की टीमें लगाई गई थी।

Exit mobile version