मुुरादाबाद। मूढापांडे थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ (Encounter) में 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक कार बरामद की, जिसमें कई कुंतल मांस लदा हुआ था।
पुलिस अधीक्षक नगर अखिलेश भदौरिया ने कहा कि सोमवार को मूढापांडे थाना क्षेत्र में एक सूचना पर पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक कार को रोकने की बजाय तेजी से भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया तो कार एक गड्ढे में फंस गई।
खुद को घिरा हुआ देखकर कार सवारों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की फायरिंग में एक कार सवार घायल हो गया। उसकी पहचान कटघर थाना क्षेत्र के करुला निवासी नाजिम के रूप में हुई।
नाजिम पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उसके दो साथी फरार हो गए। घटनास्थल से पुलिस को सफेद रंग की सेंटरो कार, तमंचे बरामद हुए। कार में कई कुंतल मांस लदा हुआ था। नाजिम के दो फरार साथियों की तलाश की जा रही है।