शाहजहांपुर। थाना अल्हागंज पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में चार माह से फरार चल रहे पच्चीस हजार रूपये के इनामी बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना अल्हागंज पुलिस ने गुरुवार तड़के शाहजहांपुर से मऊ गांव को जाने वाले रास्ते से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया बदमाश जनपद फर्रुखाबाद के थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला लालगेट सोसाइटी निवासी गौरव सक्सेना है। जिसके कब्जे से पुलिस को अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुआ है।
पुलिस के अनुसार, जनपद फर्रूखाबाद व शाहजहांपुर में गौरव में खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज है। गौरव कलान कोतवाली पर दर्ज गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में पिछले चार माह से फरार चल रहा था।
उसकी गिरफ्तारी के लिए पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश रही थी।