उत्तर प्रदेश की आगरा पुलिस ने आज एत्माद्दौला इलाके से फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एत्माद्दौला पुलिस ने सूचना के आधार पर शाहदरा चुंगी से हनुमान नगर निवासी वांछित इनामी बदमाश देवदत्त को गिरफ्तार किया गया। यह बदमाश पिछले साल थाना एत्माद्दौला पर दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।