यूपी एसटीएफ ने रायबरेली से 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तमंचा-कारतूस व नकदी बरामद हुई है। उसे रायबरेली के थाना कोतवाली नगर क्षेत्रार्न्तगत अयोध्यापुरी क्रासिंग, नयापुरवा से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू अयोध्यापुरी में रेलवे क्रासिंग के किनारे खड़ा है और अपने किसी साथी के आने का इंतजार कर रहा है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाला है। इस सूचना पर उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए प्रदेश में लग सकता है नाइट कर्फ्यू
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि वह ग्राम रानीपुर रजमो थाना गम्रभपुर जनपद रायबरेली का रहने वाला है। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि 22 मार्च 2009 को रायबरेली में मै अपने साथियों के साथ ट्रक से बैल लादकर जा रहा था, रोके जाने पर हम लोगो ने पुलिस की सरकारी मोटरसाइकिल व अम्बेस्डर कार को कुचलते हुए भाग गये थे, इस संबंध मेें केस दर्ज किया गया था और इनाम घोषित किया गया था।
जिसमें वह फरार चल रहा था। अभियुक्त मोहम्मद साहिद उर्फ बबलू द्वारा यह भी बताया कि फरार होने के बाद उसने अपने नाम बदल कर फर्जी आईडी तैयार करवायी थी।