Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 हजार का इनामी हार्डकोर क्रिमिनल सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

Three thugs were arrested and sent to jail

Three thugs were arrested and sent to jail

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में 25 हजार रुपए के ईनामी कुख्यात बदमाश, पुलिस थाना रूदावल के सक्रिय हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर क्रिमिनल एवं महाकाल गैंग के सरगना एवं उसके दो सक्रिय सदस्यों को अवैध हथियारो के साथ गिरफतार (Arrested) किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।

डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार को उत्तरप्रदेश के कोसी मथुरा की तरफ से कुछ बदमाशों के अवैध हथियारों के साथ भरतपुर में आने की सूचना पर थानाधिकारी थाना सेवर अरूण कुमार के नेतृत्व में हेलक चितौकरी सडक पर की गई नाकाबंदी के दौरान थाना पुलिस एवं डीएसटी की टीम द्वारा उन्हें धरदबोचा गया।

बिना नम्बरी एक मोटरसाकिल अपाची पर आते हुए गिरफ्तार (Arrested) किए गए। पुलिस थाना रूदावल के सक्रिय ईनामी हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर क्रिमनल राजेश उर्फ अनुज उर्फ लल्लू गुर्जर (24) निवासी हरनगर थाना रूदावल, उसके सक्रिय सदस्य मंगल ब्राहमण (24) निवासी खेरिया मोड थाना रूदावल एवं नारायण ठाकुर (24) निवासी घरवारी थाना डीग के कब्जे से पुलिस ने दो देशी कटटा 315 बोर एवं 7 कारतूस 315 बोर बरामद किए है।

Exit mobile version