Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक सिपाही घायल

history sheeter arrested

history sheeter arrested

 रामपुर(मुजाहिद खां): रात में पुलिस द्वारा थाना पटवाई क्षेत्र में की जा रही चैकिंग के दौरान सूचना के आधार पर एसओजी व थाना पटवाई पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक अपाचे मोटर साईकिल पर सवार 02 व्यक्तियों को चैकिंग के लिए रुकने का इशारा किया तो मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करके भागने लगे।

पुलिस टीम की जवाबी में मोटरसाइकिल पर सवार थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर एवं टाॅप-10 अपराधी जुबैर पुत्र रमजानी नि0 घेर मर्दान खां थाना कोतवाली के बायें पैर में गोली लग गई तथा मोटरसाइकिल पर बैठा दूसरा व्यक्ति अंधेरे में मौके से फरार हो गया जिसका नाम नवाब नूर पुत्र हयातनूर निवासी घेर नज्जूखां थाना गंज है।

पुलिस मुठभेड़ में आरक्षी सचिन कुमार थाना पटवाई के बायें बाजू में चोट लग गई।पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त जुबैर थाना मिलक पर पंजीकृत मु0अ0सं0-201/21 धारा-3/5/8 गौवध अधिनियम में वांछित एवं 25 हजार रूपये का इनाम भी है।

घायल अपराधी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से इलाज के लिए हायर सेंटर रैफर कर दिया गया। मुठभेड़ के बाद 01 तमंचा 12 बोर, 02 कारतूस तथा 02 खोखा, पशु काटने के उपकरण और 01 अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई।

मुठभेड़ में घायल अभियुक्त पर डेढ़ दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुक़दमे विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। और अन्य अपराधिक इतिहास की पुलिस जानकारी कर रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।

वहीं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने कहा कि मिलक थाने में गौकशी का मुक़दमा था उसमें एक व्यक्ति वांटेड था उस पर 25 हज़ार का इनाम था। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोटरसाइकिल पर किसी के साथ है, इसलिए पुलिस चैकिंग कर रही थी चैकिंग के दौरान इनको रोकने का इशारा किया इन्होंने रोका नहीं आगे भागकर पुलिस पर फायर किया।

पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की तो उसमें एक व्यक्ति घायल हुए उसके पैर में गोली लगी और एक कांस्टेबल भी घायल हुआ उसके बाज़ू में लगी उसको जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स हायर सेंटर रैफर कर रहे हैं। 25 हज़ार का इनाम था 16 से ज़्यादा मुक़दमे हैं हिस्ट्रीशीटर भी था। सिपाही भी घायल हुआ है खतरे से बाहर है।

Exit mobile version