उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के गाजीपुर इलाके से छह साल से फरार चल रहे 25 हजार रूपये के इनामी बलात्कारी को आज गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गाजीपुर पुलिस ने सूचना के आधार पर हनुमानगढ़ी मोड़ के पास से इनामी बदमाश दिलीप को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि यह बदमाश वर्ष 2015 में गाजीपुर थाने पर दर्ज धारा 376/315/506 भादवि व 3/4 पॉक्सो एक्ट में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।