बागपत। खेकड़ा कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। लुटेरा खेकड़ा कोतवाली से टॉप टेन बदमाशों की सूची में शामिल था। जिनके पास से चोरी की बाइक और तमंचा भी बरामद किया गया है।
गुरुवार को थाना खेकडा पुलिस रटौल डगरपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान डिस्कवर बाइक पर आते एक युवक को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर बड़ागांव पुलिस चौकी की और भाग निकला। बड़ागांव चौकी पुलिस को इसकी सूचना मिली तो चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बाइक सवार को घेर लिया। इसी दौरान बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें बाइक सवार घायल हो गया।
पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गया युवक शातिर लुटेरा हर्ष उर्फ काले पुत्र सजनू निवासी ग्राम अगरोला थाना ट्रोनिका सिटी जनपद गाजियाबाद पाया गया। फायरिंग में घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हर्ष उर्फ काले थाना खेकडा के पाठशाला चौकी के पास एक गाड़ी सवार के हुई लूट की घटना के मुकदमे में वांछित चल रहा था।
जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। आरोपी से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस तथा एक डिस्कवर बाइक बिना नम्बर बरामद की। पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।