Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार

arrested

arrested

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट की अलीगंज पुलिस ने दिसंबर 2021 में तिरुपति ज्वैलर्स में गिरोह के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने वाले 25 हजार के इनामी लुटेरे को गिरफ्तार (arrested) कर लिया। 25 मार्च को उसके साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले एक लाख के इनामी साथी राहुल को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था।

गैंगस्टर की हो चुकी है कार्रवाई, हरदोई बना रखा था ठिकाना

एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह ने बताया कि शनिवार को अलीगंज पुलिस ने चेकिंग के दौरान हरदोई माधौगंज खन्जानपुर निवासी शातिर लुटेरे सौरभ पटेल को गिरफ्तार कर लिया। जब पुलिस टीम पुरनिया रेलवे क्रासिंग की तरफ गश्त कर रही थी। एक युवक को संदिग्ध हालात में खड़ा होने पर टोका तो भागने की कोशिश की थी। उसे घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस टीम को उसके पास से सोने की चेन, अंगूठी व टॉप्स के साथ एक देशी तमंचा व तीन कारतूस भी बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ हरदोई के माधौगढ़ और लखनऊ के अलीगंज व आशियाना थाने में मुकदमे दर्ज है। उसके खिलाफ आशियाना थाने से गैंगस्टर की भी कार्रवाई हो चुकी है। आजकल वह हरदोई में ठिकाना बना रखे था। जहां से घटना को अंजाम देने लखनऊ आने की बात सामने आई है। आरोपी का अन्य आपराधिक इतिहास व गतिविधि के विषय में जानकारी की जा रही है।

इंस्पेक्टर अलीगंज धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सौरभ ने पूछताछ में बताया कि आठ दिसंबर 21 को तिरूपति ज्वैलर्स की दुकान में दिन-दहाड़े अपने साथी हर्ष सिंह उर्फ हनी, रवि, और राहुल सिंह के साथ मिलकर जेवरात लूटे थे। इस दौरान राहुल कर्मचारी श्रवण को गोली मारकर करीब 40 लाख रुपए कीमत के सोने के गहने लूट लिये थे। 25 मार्च 2022 को राहुल पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया था। वहीं 16 दिसंबर 2021 को उसके साथी हर्ष सिंह उर्फ हनी सिंह और रवि कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया था।

ज्वैलर्स के यहां ग्राहक बनकर गए थे, साथी राहुल ने मारी थी गोली

तिरुपति ज्वैलर्स में लूट की घटना को सौरभ ने राहलु, हर्ष और रवि नाम के शातिर साथियों के साथ अंजाम दिया था। हर्ष ने घटना के एक दिन पहले वहीं ग्राहक बनकर दुकान की रेकी की थी। उसके बाद लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया। भागते समय कर्मचारी श्रवण के पकड़ने पर राहुल ने उसको गोली मार दी थी।

Exit mobile version