लखनऊ। नोएडा फेस-2 के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता करने के मामले में आरोपी श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की घेराबंदी लगातार जारी है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने आरोपी की सरेंडर याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 10 अगस्त दी है।
पुलिस ने आरोपी के समर्थन में बवाल काटने वाले 06 आरोपियों से पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड मांगी थी, जहां रिमांड अर्जी को खारिज करते हुए सभी 14 दिन के लिए न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
दरअसल, इस प्रकरण को मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद गृह विभाग तेजी से सक्रिय हो गया है। कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस ने आरोपी श्रीकांत त्यागी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश में पुलिस की 12 टीमें लगी हुई हैं। वहीं, मुख्य आरोपित के दो अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सरेंडर अर्जी डाली थी, जिस पर सुनवाई के बाद अदालत ने सरेंडर के लिए 10 अगस्त की तारीख निश्चित की है।
योगी सरकार के मंत्री राकेश सचान को एक साल की सजा के बाद मिली जमानत
नोएडा पुलिस ने इनामी मुख्य आरोपित श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) की गिरफ्तारी के लिए तेजी से जुट गई है। उसकी तलाश में लगी नौ टीमें गाजियाबाद, दिल्ली, ऋषिकेश, हरिद्वार, पंजाब में दबिश दे रही हैं। उसके बारे में करीबियों से पूछताछ भी की गई, लेकिन किसी को भी कुछ नहीं पता नहीं है कि आखिरकार वो है कहा।
नोएडा पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) को लेकर मदद मांगी है। इससे पहले नोएडा प्राधिकरण की टीम ने उसके अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। पुलिस और जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी के लोगों ने राहत की सांस ली है।