Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

Arrested

arrested

गाजियाबाद। एसओजी ग्रामीण और मुरादनगर पुलिस ने बीती रात में गंगनहर की पटरी पर हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (arrested) किया है। उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। यह बदमाश शातिर बैटरी चोर है और इसके खिलाफ गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर तथा हरियाणा के करनाल में 12 से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक तमंचा बरामद किया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर आकाश पटेल ने मंगलवार को बताया कि एसओजी व मुरादनगर पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर मुरादनगर गंग नहर पटरी पर रात्रि में वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर दो युवक आते हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह लोग तेजी से भागने लगे। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने उनको घेर लिया। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह नीचे गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

आकाश पटेल ने बताया कि पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम थाना दादारी के मेवातियान निवासी आमिर बताया। वह मुरादनगर से कातिलाना हमले के मामले में वांछित चल रहा था और गाजियाबाद पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित था। इसके अलावा आमिर के खिलाफ 12 से अधिक लूट,चोरी, हत्या का प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत है।

पूछताछ में आमिर ने बताया कि वह और उसके अन्य साथी शमशाद काला एवं नौशाद ने मिलकर करनाल हरियाणा में ई-रिक्शा एवं गाड़ियों एवं जनरेटर की ताबड़तोड़ बैटरी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। जिसमें उसका साथी नौशाद पकड़ा गया था और उसकी निशानदेही पर भारी मात्रा में बैटरी एब गाड़ी बरामद हुई थी, जिसमे वह और शमशाद काला फरार हो गए थे। तब से हम दोनों बराबर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

उसने बताया कि वर्ष 2021 में थाना मुरादनगर क्षेत्र में एक व्यक्ति की हत्या के उद्देश्य से हमला किया था। लेकिन वह बाल-बाल बच गया था। उसने यह भी बताया कि आज मुरादनगर निवासी शमशाद काला भी उसके साथ था, लेकिन वह फरार हो गया।

Exit mobile version