उत्तर प्रदेश के औरैया शहर में रंगदारी को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग करने के मुख्य आरोपी पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।
पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि गुरुवार को दिन में शहर के ब्लाक गेट के पास बाला जी स्वीट हाउस पर अचानक कई राउंड गोलियां चलाने के मुख्य आरोपी सोनू अवस्थी पर पुलिस अधीक्षक अपर्णा गौतम ने 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। घटना के बाद से सोनू अवस्थी फरार चल रहा है।
क्या 8 लेयर सुरक्षा को भेद दिल्ली में घुस पाएंगे किसान, जानिए सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम
उन्होंने बताया कि पीड़ित दुकानदार विपिन पुरवार ने हत्या के प्रयास व रंगदारी वसूलने समेत कई धाराओं में सोनू अवस्थी के अलावा सोनू पांडेय, आशु अवस्थी, बॉबी चौधरी व उज्ज्वल दुबे एवं पांच अज्ञात के खिलाफ तहरीर मुकदमा दर्ज कराया था।