Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पांच लोगों की हत्या के मामले में कातिल भांजे पर 25 हजार का इनाम घोषित

ayodhya murder case

ayodhya murder case

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार देर रात पांच लोगों की हत्या मामले में पुलिस ने फरार आरोपित मृतक के भांजे पवन पर 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में दिल्ली के लिए रवाना हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पाण्डेय ने बताया कि पांच लोगों की हत्या में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। 12 घंटे के भीतर ही तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

वहीं, फरार मुख्य आरोपित पवन की तलाश में कई टीमें लगी है। एक टीम उसकी तलाश में दिल्ली के लिए निकली है। गिरफ्तार आरोपितों से पूंछतांछ में पता चला है कि पवन एक माह पहले दिल्ली में ही रहता था। अब उसके सम्भावित ठिकानों पर पुलिस तलाश करेगी।

PPE किट पहनकर CM तीरथ ने किया कोविड सेंटर का निरीक्षण, जाना मरीजों का हाल

उल्लेखनीय है कि ननिहाल की सम्पति के विवाद में भांजे पवन ने शनिवार की रात अपने ही मामा-मामी और उनके तीन बच्चों की हत्या कर दी थी। इस सामूहिक हत्या मामले की जांच के लिए रविवार को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) एसएन साबत भी अयोध्या पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर जल्द ही मुख्य हत्यारोपित की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

Exit mobile version