Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही घायल

rewarded crook arrested

rewarded crook arrested

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के बरदह और मेंहनगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मेंहनगर के करौती पुलिया के पास सोमवार तड़के हुई मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी शातिर बदमाश विवेक उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। वहीं, एक सिपाही भी घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से पुलिस ने पिस्टल व चोरी की बाइक बरामद की है। उसके ऊपर आजमगढ़ के साथ ही अंबेडकरनगर के भी विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं।

पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर बरदह इंस्पेक्टर विनोद कुमार और मेंहनगर प्रभारी निरीक्षक प्रशांत श्रीवास्तव सोमवार की भोर में पौने चार बजे करौती गांव स्थित पुलिया के पास घेराबंदी कर खड़े थे। बाइक सवार बदमाश को आते देख रोकने का प्रयास किया। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाश भागने लगा।

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर कार्य अगस्त तक करें पूरा : योगी

मुठभेड़ में बदमाश की गोली से आरक्षी संदीप शर्मा घायल हो गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश भी घायल हो गया। घायल बदमाश विवेक कुमार उर्फ मिंटू पुत्र जयप्रकाश ग्राम हुसेपुर (रामजियावनपुर) थाना महराजगंज का निवासी है। घायल बदमाश के पास से पिस्टल, कारतूस व चोरी की बाइक बरामद हुई है।

दोनों घायलों को पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर ले गई। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल बदमाश के खिलाफ आजमगढ़ और अंबेडकरनगर के विभिन्न थानों में 14 मुकदमे पंजीकृत हैं। वह जीयनपुर में गैंगस्टर के मुकदमा में भी वांछित था। एसपी ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। एसपी सुधीर सिंह ने बताया की किराए पर हत्या के साथ लूट, डकैती भी करता था।

Exit mobile version