लखनऊ। सरोजनीनगर थाना पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
थाना प्रभारी संतोष कुमार आर्या ने बताया कि वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत उन्हें सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी पिपरसण्ड रेलवे स्टेशन के पास मौजूद है, जो दूसरे शहर भागने की फिराक में है। इसी सूचना पर वे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर उसे धर दबोचा है।
अभियुक्त की पहचान बंथरा थाना क्षेत्र के ग्राम लोनहा निवासी सौरभ सिंह के रुप में हुई है। अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह दो दिन पहले अपने घर परिवार से मिलने के लिए आया था। आज वह दूसरे जनपद में जा रहा था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है।