संभल। जिले के गुन्नौर क्षेत्र में पुलिस ने पच्चीस हजार रुपयों के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि थाना गुन्नौर की पुलिस ने रात्रि के समय थाना क्षेत्र के अंतर्गत के कस्बा गुन्नौर के नेहरू चौक से मुखबिर की सूचना पर पच्चीस हजार रुपयों के इनामी अभियुक्त जिला बुलंदशहर के अंतर्गत के थाना अनूपशहर के ग्राम रूड बागर के निवासी सन्नी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस एवं लूट के सत्तरह सौ रुपए बरामद किए हैं।
पुलिस ने आगे बताया कि लूट की एक वारदात में वांछित सन्नी पर पच्चीस हजार रुपयों का इनाम घोषित था।