लखनऊ। हजरतगंज थाना पुलिस और अपराध शाखा की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार को पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार (Arrested) किया है। वह गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहा था।
पुलिस उपायुक्त मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने जारी बयान में बताया कि हजरतगंज थाना में गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी अवनीश कुमार तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। वह मूलरूप से सुलतानपुर जिले का रहने वाला है।
अभियुक्त पर हजतरगंज थाने में नौ मुकदमें दर्ज हैं। पूछताछ में पता चला है कि अभियुक्त अवनीश गैंग लीडर की तरह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को नौकरी का झांसा देकर रुपये हड़प लेता था।
कोई भी व्यक्ति उसके खिलाफ शिकायत करने से डरता था। अभियुक्त पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है तथा उसके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।