मीरजापुर। जिगना पुलिस और एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सोमवार को 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मछहा बंधा के पास से मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन ओपी सिंह ने बताय कि विंध्याचल थाना क्षेत्र के ढ़ेबुआ गांव निवासी आकाश बिन्द को मछहा बन्धा के पास से वाहन चेकिंग के दौरान मुठभेड़ (Encounter) में गिरफ्तार किया। आरोपित ने पुलिस से बचने के लिए भागने के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग की थी, जबाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी।
पुलिस अभिरक्षा में घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरोई भिजवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के उपरान्त उसे मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया।
गिरफ्तार आरोपित के पास से एक तमंचा 315 बोर जिन्दा कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद की गई।