उत्तर प्रदेश में सुलतानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र आज हुई पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कूरेभार और हलियापुर थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करते हुए जग्गी बाबा पुलिया के पास बाइक सवार बदमाश रमजान अली मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया।
BJP सांसद का आवास घेराव करने जा रहे 26 कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस हिरासत में
उन्होंने बताया कि उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, 18,000 की नगदी और बाइक बरामद हुयी। घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया गया है। रमजान अली बस्ती जिले के रामनगर का रहने वाला है। यह बदमाश काफी समय से फरार चल रहा था। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।