Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

जानलेवा बना कोहरा, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर टकराई 25 गाड़ियां, एक की मौत

on Eastern Peripheral Expressway

on Eastern Peripheral Expressway

पूरा प्रदेश आज कोहरे में डूबा  रहा। इस वजह से गाजियाबाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर 25 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटनाग्रस्त में छोटी और बड़ी गाड़ियां शामिल हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है।

बता दें कि आज सुबह दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिला था। इस वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर कई छोटी-बड़ी गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे की वजह से ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और जाम की हटाया। बता दें कि हादसे की वजह से सड़क पर कई गाड़ियों की कतार लग गई है। इन गाड़ियों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है।

हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली में शीतलहर से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, घना कोहरा छाने से कम रही दृश्यता

ये दुर्घटना ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर हुई है। पुलिस ने लोगों को आगाह किया है कि वे कोहरे के दौरान बेहद सावधानी से वाहन चलाएं। पुलिस ने कहा है कि संभव हो सके तो इस समय यात्रा करने से बचें, लेकिन अगर घर से निकलना ही हो तो रास्ते में बाएं चलें, डीपर का इस्तेमाल करें और धीरे-धीरे यात्रा करें।

बता दें कि मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक कोहरा कायम रह सकता है।

Exit mobile version