Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

25 साल के अधिवक्ता की हार्ट अटैक से मौत, तहसील परिसर में अचानक गश खाकर गिरे

25 year old advocate died of heart attack

25 year old advocate died of heart attack

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ की सरोजनीनगर तहसील में 25 साल के अधिवक्ता अभिषेक सिंह (Advocate Abhishek Singh) उर्फ पवन सोमवार दोपहर अधिवक्ता के साथ घूम रहे थे। एक अधिवक्ता के चैंबर के सामने वह रुके। अचानक अभिषेक गश खाकर गिर गए।। उनको अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई है।

बंथरा में कानपुर रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास रहने वाले अभिषेक (Advocate Abhishek Singh) सरोजनी नगर तहसील में वकालत करते थे। रोजाना की तरह वह सोमवार को भी सरोजनी नगर तहसील गए।

दोपहर करीब तीन बजे वह अपने एक साथी के साथ वकीलों के चैंबर के बीच गली से पैदल ही तहसील में किसी काम से जा रहे थे तभी रास्ते में अचानक गश खाकर वह जमीन पर गिर गए। साथी वकीलों ने उनको उठाया लेकिन उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई। उनको पहले एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से पीजीआई ले जाया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि अस्पताल पहुंचने के पहले ही अभिषेक की मौत हो चुकी थी। अभिषेक (Advocate Abhishek Singh) के परिवार में उनके पिता लाल बहादुर सिंह, मां हीरामणि और बड़े भाई मोनू हैं। परिजन अभिषेक की मौत से सदमे में हैं। उनका कहना है कि अभिषेक की कोई मेडिकल हिस्ट्री तक नहीं है। ऐसे में इस तरह से जान चली जाना यकीन नहीं हो रहा है।

Exit mobile version