हैदराबाद। हैदराबाद में 25 साल की एक महिला ने आरोप लगाया है कि बीते कई साल में 139 से ज्यादा लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया है। महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित महिला की साल 2010 में शादी हुई थी लेकिन साल भर के अंदर उसका तलाक हो गया। शिकायत में महिला ने यह आरोप भी लगाया है कि उसके पूर्व पति के घरवालों में भी कुछ ने उसका यौन उत्पीड़न किया। महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा और एससी/एसटी एक्ट के तहत गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली गई। महिला का मेडिकल परीक्षण करा लिया गया है।
ESIC की योजना के तहत 15 दिनों के भीतर मिलेगा बेरोजगारी भत्ता : श्रम मंत्री संतोष गंगवार
हैदराबाद के पुंजूगुट्टा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। इस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर एक मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। महिला के मुताबिक उसे धमकियां दी जाती रहीं और बीते कई साल में 139 से ज्यादा लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। ये वारदात अलग-अलग जगहों पर किए जाने का आरोप लगाया गया है।
महिला ने कहा कि शादी के बाद उसके ससुराल वाले शारीरिक और यौन उत्पीड़न करने लगे और इस वजह से उसने तलाक ले लिया। बाद में उसने अपने होमटाउन में एक कॉलेज में दाखिला लिया जहां उसे यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। उस वक्त उसने बात नहीं उठाई क्योंकि आरोपियों ने उसकी पिक्चर ले ली थी और वीडियो भी बना लिए थे। उसे जान से मारने की धमकी दी गई थी।
यूपी में यूरिया खाद की कमी के साथ कालाबाजारी को दूर करें योगी सरकार : मायावती
महिला ने आरोप लगाया है कि कई बार उसे सिगरेट से जलाया गया। एक एनजीओ से मदद मिलने के बाद उसने पुलिस में केस दर्ज कराया। आईपीसी की धारा 376(2), 509, 354 (a) 354 (b) 354 (c) में मकदमा दर्ज हुआ है।