वाराणसी| महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विभिन्न पाठ्यक्रमों के करीब 250 अभ्यर्थी दाखिले की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इसमें अधिकतर पीजी और पीजी डिप्लोमा कोर्स के आवेदक हैं। इन अभ्यर्थियों का अंतिम वर्ष का रिजल्ट नहीं आया है।
SBI में पीओ की 2000 भर्ती के लिए कल आवेदन का अंतिम दिन
काशी विद्यापीठ में बीते दो दिनों में 21 पाठ्यक्रमों की मेरिट घोषित की गई है। इससे पहले इन पाठ्यक्रमों में सीट से तीन गुना छात्रों को डॉक्यूमेंट अपलोड करने का मौका दिया गया था। इसमें से करीब 250 अभ्यर्थी ऐसे हैं जो क्वालीफाई करते हुए भी दाखिले से वंचित हो गए। इन्हें अंतिम मेरिट सूची में नहीं शामिल किया गया है।
रिजल्ट न आने से ये अंतिम वर्ष की परीक्षा का परिणाम अपलोड नहीं कर सके हैं। मेरिट घोषित होने के बाद ये अभ्यर्थी फिर सक्रिय हो गए हैं। उनका कहना है कि उन्हें मौका दिया जाए। कुछ छात्रों ने प्रोविजनल एडमिशन देने की मांग की है। इसमें अधिकतर छात्र दूसरे विश्वविद्यालयों और दूसरे राज्यों के हैं। मगर विश्वविद्यालय प्रशासन इसके लिए तैयार नहीं है। प्रशासन का कहना है कि इससे विसंगति हो जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया बाधित होगी।