प्रतापगढ़ । आबकारी विभाग की टीम उत्तर प्रदेश में अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत प्रतापगढ़ जिले में आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि अरेला हंडौर बलदियान गांव में लहन को मिट्टी में छुपा कर रखा गया है। गांव में आबकारी टीम ने छापेमारी की तो उन्हें 250 किलो लहन (Lahan) मिला, जिसे टीम के सदस्यों ने नष्ट कर दिया।
गांव वालों से लहन (Lahan) के संबंध में टीम ने पूछताछ की लेकिन कुछ विशेष जानकारी हाथ नहीं लगी। इस दौरान 75 लीटर अवैध शराब भी मिली। इसे टीम ने जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई के लिए टीम ने कार्यवाही शुरू की है।
गढ़मुक्तेश्वर बना अवैध शराब बनाने का अड्डा
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र में नया बांस एवं गड़ावली में आबकारी टीम ने दबिश देकर 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की और मौके पर मिले एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसी क्षेत्र में चेकिंग में सौ पौवा मिस इंडिया ब्रांड की अवैध शराब पकड़ी गयी।
परचून की दुकान में टेट्रा पैक बेचते दुकानदार गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर में आबकारी विभाग की टीम को सूचना मिली कि कासना में ग्राम डाढ़ा में परचून की दुकान से ट्वीन टावर देशी शराब के टेट्रा पैक को बेचा जा रहा है। सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस की मदद से टीम ने छापेमारी कर मौके पर दुकानदार को गिरफ्तार किया और उसके पास से 42 टेट्रा पैक अवैध शराब बरामद किया।