कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2,576 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार रात 8.30 लाख के करीब पहुंच गयी लेकिन राहत की बात यह है कि इस दौरान सक्रिय मामलों में और कमी दर्ज की गयी।
कोरोना संक्रमण के मामले में कर्नाटक, महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है जबकि 8.27 लाख मामलों के साथ आंध्र प्रदेश तीसरे स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौत के मामले में भी कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है जबकि तमिलनाडु तीसरे स्थान पर है।
मथुरा : नंद बाबा मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाला फैसल खान दिल्ली से गिरफ्तार
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 8,29,640 हो गयी है। इस दौरान 8,334 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोग मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 7,73,595 हो गयी है। इसी अवधि में 29 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 11,221 हो गया है।
इस दौरान नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या अधिक होने के कारण सक्रिय मामलों में और कमी दर्ज की गयी जिससे अब राज्य में सक्रिय मामले 5,787 और घटकर 44,805 रह गये।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक महाराष्ट्र और केरल के बाद तीसरे स्थान पर है।