Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इटली में कोरोना के 25,852 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 15 लाख से अधिक

corona in italy

इटली में संक्रमितों की संख्या 15 लाख से अधिक

यूरोपीय देश में इटली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से अबतक 15 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके है जबकि इस संक्रमण से करीब 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 25,852 नए मामलों से कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या तेजी से बढ़ते हुए 1,509,875 पर पहुंची गई है जबकि इस दौरान इस वायरस से 722 लोगों की मौत से मरने वालों का आंकड़ा 52,850 पर पहुंच गया है।

भीषण सड़क हादसा, बरातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 29 लोग घायल

इसके अलावा देश में अबतक 661,180 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 795,845 हैं। गौरतलब है कि पूरे विश्व में कोरोना के मामलों में इटली आठवे स्थान पर है तथा पूरे पहले स्थान पर अमेरिका,दूसरे पर भारत और तीसरे पर ब्राज़ील है।

Exit mobile version